भारत जैसा विकास किसी और देश में नही हुआ : अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के बिग भी कहे जाने वाले महाअभिनेता अमिताभ बच्चन ने विश्व जनसँख्या दिवस के मौके पर भारत देश को उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में मान्यता मिलने के लिए पूरी दुनियाभर का आभार प्रकट किया. बिग बी ने कहा की दुनिया के किसी कौन में ऐसा देश नही है जिसने विदेशी गुलामी झेलने के बाद भी इतनी रफ़्तार से विकास किया हो. बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा 1.25 अरब की आबादी को देश की अर्थव्यवस्था की राह में सबसे बड़ी बाधा बताने वाले अब भारत को दुनिया का तीसरा देश नहीं बल्कि उभरती अर्थव्यवस्था कहकर संबोधित करते हैं. 

अमिताभ ने आगे यह भी लिखा, भारत अब दुनिया का तीसरा देश नही बल्कि उभरती अर्थव्यवस्था है. इस संबोधन और मान्यता के लिए संपूर्ण विश्व का आभार जताता हूं. दुनिया में बहुत कम या न के बराबर राष्ट्र हैं, जिन्होंने विदेशी ताकत की कई दशको तक गुलामी झेली और उसके बावजूद आजादी के बाद इतनी रफ़्तार से विकास किया.

Related News