ISIS द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है

कोट्टायम : रविवार को केंद्र ने कहा कि आतंकी संगठन आईएसआईएस द्वारा इराक में बंधक बनाए गए पंजाब के 40 लोगों का कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है। इसी आतंकी गुट ने यमन में केरल के एक पादरी को भी बंधक बनाया था, जिसका कोई पता नहीं चल पाया। यह जवाब विदेश राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह ने दिया।

जब पत्रकारों द्वारा सिंह से पूछा गया कि आईएसआईएस आतंकियों द्वारा मार्च में बंधक बनाए गए भारतीय पादरी फादर टॉम उजहुन्ननालिल जीवित हैं या नहीं, इस पर उन्होंने कहा कि कुछ पक्का नहीं है कि वह जीवित हैं या उनकी मौत हो गई, क्यों कि अब तक कोई प्रतिकूल खबर नहीं मिल पाई है।

सिंह ने बताया कि पंजाब के 40 लोगों के मामले में भी हम इसी स्थिति का सामना कर रहे है। उन्हें आईएस द्वारा इराक में बंधक बनाया गया था। हम बस इतना जानते है कि चाहे 1 आदमी हो या 40 आदमी हो हमें कुछ भी प्रतिकूल ज्ञात नहीं है। सूचना मिलने तक सरकार इस मामले में कुछ नहीं कह सकती।

Related News