क्रूड उत्पादन फ्रिज करने पर नहीं बनी सहमति

नई दिल्ली : ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में गुरुवत को क्रूड प्रोडक्शन को लेकर एक बैठक हुई है. इसके साथ ही बाजार में एक बार फिर से गिरावट का आलम देखने को मिल सकता है. विश्लेषकों का यह कहना है कि एक महीने के अंदर ही क्रूड की कीमतें 40 से 42 डॉलर पर देखने को मिल सकती है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में 13 सदस्यीय ओपेक देशों की बैठक आयोजित हुई है.

इस बैठक के दौरान क्रूड की बढ़ती हुई कीमतों पर रोक लगने को लेकर विचार किया गया है. यहाँ क्रूड के उत्पादन को फ्रिज करने पर जोर दिया गया, लेकिन साथ ही यह भी देखा गया कि बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई. बताया जा रहा है कि ईरान क्रूड उत्पादन फ्रीज करने को लेकर असहमति जता रहा था.

मामले में सऊदी अरब का यह कहना है कि जब तक ईरान के द्वारा क्रूड प्रोडक्शन में कटौती नहीं की जाती है तब तक वह भी किसी तरह की कटौती को अंजाम नहीं देने वाला है. जबकि साथ ही यह भी सुनने को मिला है कि दोहा के बाद वियना में भी क्रूड आउटपुट फ्रीज करने पर सहमति न बनने से क्रूड कीमतों पर फिर से दबाव देखने को मिल सकता है.

Related News