नीतीश का महाविलय राग समाप्त, अब दोहा पाठ : नंदकिशोर

पटना : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब महाविलय का राग समाप्त हो गया है और अब दोहा पाठ करने लगे हैं। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, "पिछले छह महीने के दौरान पटना से दिल्ली तक लालू प्रसाद से लेकर मुलायम सिंह यादव तक की दरबारी करने के बाद भी विलय की खिचड़ी नहीं पकने से नीतीश कुमार हताश हो गए हैं और दार्शनिक की तरह बयान दे रहे हैं, दोहा पाठ कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि नीतीश की हताशा अभी और बढ़ने वाली है, क्योंकि जिस सत्तामोह के कारण उन्होंने राजद से हाथ मिलाया था, वह सत्ता भी चुनाव के बाद छिन जाएगी। यादव ने कहा कि भाजपा की सेहत पर बिना जनाधार वाले दलों के विलय या गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, "भाजपा से जद (यू), राजद और कांग्रेस डरी हुई है। ये लोग पहले एक-दूसरे को कोसते थे परंतु भाजपा के हाथों सफाया होने के डर से अब ये सभी भाजपा को कोसते हैं।" उन्होंने मोदी सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल को राजद-जद (यू) के 17 वर्ष के कार्यकाल पर भारी बताते हुए कि केन्द्र सरकार की कई उपलब्धियां गिनाई। इसके पूर्व नीतीश ने पत्रकारों के जनता परिवार महाविलय के प्रश्न पर कबीर का दोहा सुनाते हुए कहा कि "माली सींचे सौ घड़ा, ऋतु आए फल होए।"

Related News