उपेन्द्र के बोल-नीतीश को कुछ नजर नहीं आता

पटना :  राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार में न तो राज्य का विकास हुआ है और न ही जनता सुरक्षित है, क्योकि जिस तरह से बिहार में अपराधों का ग्राॅफ बढ़ गया है उससे जनता में खौफ हो गया है।

उनका कहना है कि नीतीश को सिवाय शराबबंदी के अलावा कुछ नजर नहंी आता। कुशवाहा का कहना है कि भले ही राजद, जदयू और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बिहार में विकास कार्य करने का दावा करते हो, लेकिन असल में स्थिति कुछ ओर ही है। उन्होंने कहा कि कभी नीतीश सुशासन की बात किया करते थे, लेकिन गठबंधन के बाद नीतीश ने सुशासन शब्द जुबान से निकालना तक बंद कर दिया है।

सह केन्द्रीय राज्य मंत्री कुशवाहा ने मोदी सरकार की नोटबंदी को बेहतर बताया और कहा कि कालाधन को खत्म करने के लिये इस तरह का साहसिक कदम उठाना जरूरी था। उन्होंने राजनीतिक दलों से कहा कि वे नोटबंदी पर सियासत न करते हुये समर्थन दें।

नीतीश कुमार ने किया जीएम सरसों का विरोध

Related News