क्या हुुआ जब CM की कार को इंडिगो ने मारी टक्कर

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार सचिवालय के पोर्टिको में खड़ी थी, तभी वहां एक इंडिगो कार आई और नीतीश के कार को टक्कर मार दी। तुरंत वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने इंडिगो कार के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और कार को जब्त कर लिया गया। संयोगवश उस वक्त कार में नीतीश मौजूद नही थे। पटना के सचिवालय थाना प्रभारी अमरेंद्र झा ने बताया कि मंगलवार की शाम को सीएम कीकार सचिवालय में खड़ी थी।

तभी बिहार शिक्षा परियोजना पदाधिकारी की इंडिगो कार पोर्टिको से होते हुए गुजर रही थी, तभी चालक ने सीएम की कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में काार का कुछ हिस्सा डैमेज हो गया है। उन्होंने बताया कि इंडिगो कार चालक रविकांत शर्मा को हिरासत में ले लिया गया है। शर्मा जहानाबाद के हुलासगंज थाने के रघुनाथपुर का रहने वाला है।

कार किसी निजी कंपनी से हायर की गई बताई जा रही है। झा ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सिपाही जोसेफ टोपनो के बयान के आधार पर पटना यातायात थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा पुलिस आरोपित चालक का मेडिकल जांच करवा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Related News