भारत में लॉन्च हुई NISAN की टेरेनो ग्रूव, कंपनी बनाएगी सिर्फ 250 कारें

नई दिल्ली : जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने गुरुवार को भारत में अपने एसयूवी मॉडल टेरेनो का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया। दिल्ली में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 11,45,123 रुपए है। कंपनी टेरेनो ग्रूव नाम के इस मॉडल की सिर्फ 250 यूनिट्स बनाएगी। इस कार के साथ मुफ्त में 30 हजार रुपए के एडिशनल बेनिफिट्स मिलेंगे। हालांकि, यह सहूलियत सिर्फ टेरेनो एक्सेल (O) मॉडल के साथ मिलेगी। यह कार बहुत कुछ रेगुलर मॉडल जैसी है।

कार के डिजाइन और एक्सटीरियर में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। लिमिटेड एडिशन टेरेनो ग्रूव में रॉकफोर्ड फोस्गेट कंपनी के स्पीकर्स लगे हैं। यह कंपनी कारों के लिए हाई परफॉर्मेंस ऑडियो स्पीकर्स बनाती है। इस कार में ब्रांडेड फैबरिक मैट्स लगे हुए हैं। इसके अलावा, फॉग लैंप्स, टेल लैंप्स आदि में क्रोम हेडलाइट्स हैं। निसान इंडिया के प्रेसिडेंट (ऑपरेशंस) गुएलाम सिकार्द ने कहा, ''ग्रूव एडिशन के साथ हम उन लोगों तक पहुंचना चाहते हैं, जो अपनी डायनमिक लाइफस्टाइल की छाप अपनी कार पर भी देखना पसंद करते हैं।''

Related News