यूट्यूब पर इस वीडियो को 100 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा गया, तोड़े रिकॉर्ड

अमेरिकी रॉक बैंड निर्वाना के ऐतिहासिक म्यूजिक वीडियो 'स्मेल्स लाईक टीन स्पिरीट (Smells Like Teen Spirit)' को यूट्यूब पर सौ करोड़ बार देखा गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 1991 में रिलीज हुए इस म्यूजिक वीडियो ने इस महीने की शुरुआत में इस मुकाम को हासिल कर लिया है. क्रिसमस के अवसर पर बैंड के आधिकारिक फेसबुक फैन पेज पर इस खबर का ऐलान किया गया. लोगो ने इस वीडियो को बोहोत पसन्द किया हैं. इस वीडियो की लोग

इस बैंड में बेस गिटारवाद नोवोसेलिक ने ट्वीट करते हुए कहा, "आप सभी का धन्यवाद." यूट्यूब ने 1980 से 2010 तक के बीच हर दशक के शीर्ष म्यूजिक वीडियोज की एक सूची जारी की थी जिसके अनुसार, 'स्मेल्स लाइक टीन स्पिरीट' नब्बे के दशक से दूसरी सर्वाधिक देखे जाने वाली म्यूजिक वीडियो है. नोवोसेलिक इस वीडियो के हिट होने पर बेहद खुश हैं. ये वीडियो लोगो ने सबसे ज्यादा देखा हैं. 

इस सूची में 2000 के दशक के वक्त में क्रेजी फ्रॉग का 'एक्सेल एफ' गाना पहले पायदान पर है जिसे लगभग दो सौ करोड़ व्यूज मिले हैं और अगर बात करें 2010 के दशक की, तो 'डेस्पैसिटो' पहले नंबर पर है जिसे 650 करोड़ से अधिक व्यूज मिले हैं.

प्रसिद्धि ​ब्रिटिश गायिका 'रीटा ओरा 'अगर आम लड़की होती तो, करती ये काम

काइली मिनोग अपने फैंस को देने वाली है तोहफा, इस लोकप्रिय शो से करने वाली है वापसी

'हाउस ऑफ कार्ड्स' के अवतार में नजर आए ये अभिनेता

 

Related News