गिरफ्तार हुआ खतरनाक नक्सली, करने जा रहा था एक और वारदात

झारखंड :झारखंड के चाईबासा पुलिस ने गुरुवार रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा-चक्रधरपुर एनएच- 75 में पीएलएफआई के हार्डकोर नक्सली निरल होलंग पूर्ति को हिरासत में लिया है जबकि उसका साथी लादू भागने में सफल सफल रहा. निरल के पास एक 9 एमएम का एक पिस्टल, चार गोली और एक सैमसंग मोबाइल जब हुआ है.

गिरफ्तार नक्सली निरल को लेकर शुक्रवार को चाईबासा और खूंटी पुलिस पोडाहाट जंगल में छापामारी करने जा रही थी, उसी समय खूंटी के मूरहू के थाना के उरीकेल गांव के पास कच्चे रास्ते में 10 किलो का सिलेंडर बम बरामद हुआ. अगर थोड़ी चूक हो जाती तो धमाका भी हो सकता था.

पुलिस ने बम निरोधक दस्ते की मदद से सिलेंडर बम को डिफ्यूज किया. गिरफ्तार नक्सली निरल ने पुलिस को बताया कि वह और लादू जमशेदपुर में एक व्यवसायी के आवास पर डाका डालने जा रहे थे और उसी का इंतजार एनएच -75 में शंकोसाई के पास कर रहा था.

Related News