नीरव मोदी की अजीब दलील- वापस लौटा तो होगी मॉब लिंचिंग

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले पीएनबी बैंक घोटाले को अंजाम देकर भागे भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को पकड़ने और वापस देश में लाकर उसे सजा देने के लिए देश की सरकार बहुत कोशिश कर रही है और कई अदालतों में नीरव मोदी से जुड़े विभिन्न मामले दर्ज है. लेकिन अब नीरव मोदी ने भारत आने से बचने के लिए एक अजीब दलील पेश की है. 

हॉकी वर्ल्ड कप: भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का सभी को इंतजार

दरअसल भगोड़े कारोबारी और पीएनबी बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के वकील ने हाल ही में मुंबई की एक विशेष अदालत में यह दलील दी है कि नीरव मोदी को देश के लोग राक्षस 'रावण' मानते है और अगर वो देश में वापस आया तो उसके साथ मॉब लिंचिंग की घटना होगी और उसे पीट-पीट कर मार दिया जाएगा. नीरव के वकील ने इस दलील के साथ कहा कि देश में नीरव की जान को खतरा है इसलिए उसे वापस लाने की कोशिशों को बंद कर दिया जाए. हालाँकि कोर्ट ने नीरव के वकील की यह दलील ख़ारिज कर दी है. 

मैरीकॉम ने कहा- जीतना है वर्ल्ड चैंपियन का 7वां खिताब

मुंबई की इस विशेष अदालत के वकील ने नीरव के वकील की इस दलील को ख़ारिज करते हुए कहा है कि अगर नीरव को देश में जान का खतरा महसूस होता है तो उन्हें पुलिस में इसकी शिकायत करनी चाहिए. दरअसल मुंबई की इस विशेष अदालत में नीरव मोदी के खिलाफ मनी लांडरिंग और बैंक से धोखाधड़ी जैसे कई मामले दर्ज है और इन्ही में से एक मामले में हो रही सुनवाई में नीरव के वकील ने यह दलील दी है. 

ख़बरें और भी 

शुरू हुए ड्रोन उड़ाने के लिए रजिस्ट्रेशन, जाने क्या है नियम

गणतंत्र दिवस 2019 : द.अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा होंगे मुख्य अतिथि

भारत करेगा साल 2022 के जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी : पीएम मोदी

पाकिस्तान पर भड़की सुषमा, पाक विदेश मंत्री को सुनाई खरी-खोटी

सुर्खियां: ये हैं देश और दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी ख़बरें

 

Related News