निक्केई 200 अंक उछला

नई दिल्ली : अमेरिकी बाजार से मिले धीमे संकेतों के बावजूद एशियाई बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. जापान का इंडेक्स निक्केई 200 अंक और हांगकांग का प्रमुख बाजार 250 अंक उछल गया.

येन में आई गिरावट से एक्स्पोर्ट्स कम्पनियों के स्टाक्स में आई तेजी का असर निक्केई की चाल पर देखने को मिला.जापान का इंडेक्स निक्केई 1 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 16583 के लेवल पर पहुँच गया.जबकि हांगकांग का इंडेक्स हैंग सैंग 250 अंक बढकर 20 हजार के करीब पहुँच गया.

उधर कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण चीन का शंघाई इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ 2825 पर है. गत सप्ताह के शुक्रवार को अमेरिकी बेंच मार्क इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए.कमजोर तिमाही नतीजों के चलते बाजार में गिरावट रही.

Related News