ठाकरे पर भड़के निहलानी, कहा-गुंडागर्दी न करें

नई दिल्ली : सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और उसके प्रमुख राज ठाकरे पर भड़क गये है। उनका कहना है कि वे गुंडागर्दी न करें। निहलानी इसलिये नाराज है क्योंकि ठाकरे और उनकी नवनिर्माण सेना ने पाकिस्तानी कलाकारों द्वारा अभिनित ए दिल है मुश्किल फिल्क के प्रदर्शन का विरोध किया है।

ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने धमकी दे रखी है कि यदि मुंबई या महाराष्ट्र के किसी भी शहर में इस फिल्म को रीलिज किया जाता है तो विरोध स्वरूप तोड़फोड़ की जायेगी।सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने इस पर आपत्ति ली है और कहा है कि न तो केन्द्र की मोदी सरकार ने और न ही महाराष्ट्र की फड़नवीस सरकार ने ही इस फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाया है, तो फिर फिल्म प्रदर्शन का विरोध क्यों किया जा रहा है। उन्होेंने कहा है यह मनसे की गुंडागर्दी ही है।

गौरतलब है कि हाल ही में फिल्म जगत के एक प्रतिनिधि मंडल ने केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी और उन्होंने यह कहा है कि वे फिल्म रिलीज होने के मामले में किसी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे। मालूम हो कि फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होना है।

PM से मिलूंगा तो करूँगा आरक्षण को खत्म करने की बात : राज ठाकरे

Related News