'रियल लाइफ ऑरो' निहाल ने दुनिया को कहा अलविदा

करीमनगर : भारत में प्रोजेरिया बीमारी के कैंपेन का चेहरा बने निहाल बिटला की बीते दिन तेलंगाना में मौत हो गई. तेलंगाना के करीमनगर में रहने वाले निहाल बिटला के माता पिता ने उन्हें गर्मी के कारण डीहायड्रेशन होने की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें तुंरत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी मौत हो गई.

बता दे कि निहाल को प्रोजेरिया की बीमारी थी. इस बीमारी के कारण बच्चा अपनी उम्र से आठ गुना तेजी से बूढ़ा हो जाता है. 15 का निहाल भी इस बीमारी की वजह से 70 साल का दिखाई देता था. बता दे कि निहाल और उनके पिता श्रीनिवास इस बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाते थे.

निहाल की मौत के बाद उसके पिता श्रीनिवास ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा, 'तुम हमारी यादों में जिंदा रहोगे.' PRF के अनुसार, इस बीमारी से दुनिया में करीब 200 बच्चे ग्रसित है, जिसमे से 60 बच्चे भारत में रहते है.

निहाल अभिनेता आमिर खान का बड़ा फैन था. निहाल, आमिर खान से मिले भी थे. बता दे कि फिल्म 'पा' के जरिये अमिताभ बच्चन ने इसी बीमारी के प्रति जागरूकता बढानें का प्रसास किया था.

Related News