100 में से 82.10 अंक लाकर लखनऊ की नेहा ने किया NIFT में टॉप

देश के राष्ट्रीय फैशन संस्थान नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने हाल ही में अपनी एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित किया है. NIFT की इस एंट्रेंस एग्जाम में लखनऊ की नेहा मिश्रा ने 100 अंको में से 82.10 अंक लाकर देश में पहली रैंक हासिल की है.

फैशन डिजाइनिंग में खुद का बिज़नेस स्थापित करने का लक्ष्य रखने वाली नेहा के माता-पिता दोनों ही पेशे से डॉक्टर है. लखनऊ की नेहा अपनी सफलता का श्रेया अपनी हॉबी चित्रकारी को दिया है. चित्रकारी में रूचि होने के कारण ही नेहा ने यह प्रोफेशन चुना है.

टॉपर नेहा का मानना है कि सिर्फ आर्ट्स के दम पर इस प्रोफेशन में सफलता नहीं प्राप्त की जा सकती है. यह क्षेत्र क्रिएटिविटी व नए आइडियाज भी मांगता है. उन्होंने यह भी कहा कि इस फील्ड में प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए भी किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तरह ही अंग्रेजी व गणित का ज्ञान होना भी आवश्यक है.

Related News