NIA ने मांगी साध्वी प्रज्ञा पर मकोका लगाने को लेकर क़ानूनी राय

नई दिल्ली। NIA ने आज अटार्नी जनरल से 2008 के मालेगांव विस्फोट में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित के साथ अन्य के विरुद्ध मकोका लागू करने को लेकर उनसे कानूनी राय मांगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NIA ने इस मामले में एक पत्र लिखकर कानून मंत्रालय से राय लेने का आग्रह किया है।

NIA के प्रवक्ता ने अपनी जानकारी में बताया है की हमने कानून के कुछ विशेष बिंदुओं पर विधि मंत्रालय और गृह मंत्रालय से इसके लिए स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब मिलने के बाद एनआईए इस संबंध में फाइनल रिपोर्ट दाखिल करेंगे।

सरकारी सूत्रों के अनुसार यदि सुप्रीम कोर्ट के 15 अप्रैल, 2015 के आदेश की एनआईए की व्याख्या को कानूनन समर्थन मिलता है तो इस मामले में उनके आरोपों को कम किया जा सकता हैं।  

Related News