पठानकोट हमले में नया खुलासा, बामियाल से नहीं डिंडा सीमा से घुसे थे आतंकी

पठानकोट : पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के करीब ढाई महीने बीते जाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने एक नए तथ्य का पता लगाया है। बीते 2 जनवरी को पठानकोट में दाखिल हुए आतंकी बामियार सीमा से नहीं बल्कि डिंडा फॉरवर्ड सीमा चौकी से भारत में घुसे थे। बता दें कि 27 मार्च को पाकिस्तानी जांच दल भारत आ रहा है, ऐसे में जाहिर है कि भारत इस नए तथ्य को उनके सामने रखेगा।

ढाई महीने बाद मिले इस नए तथ्य से सुरक्षा संस्थानों में हलचल मच गई है, क्यों कि इससे जांच की दिशा बदल सकती है। सूत्रों का कहना है कि एनआईए जैश-ए-मोहम्मद के उन पांच आतंकियों के नाम भी पाकिस्तानी जांच दल को बताएंगे, जो पठानकोट हमले के लिए भारत आए थे औऱ मारे गए थे।

एनआईए के सूत्रों का कहना है कि पंजाब से 553 किमी की लंबी सीमा लगती है, जिसकी निगरानी सीमा सुरक्षा बल करती है। डिंडा फॉरवर्ड इलाके से एनआईए को खाने के कुछ फूड पैकेट मिले है। बता दें कि बामियाल सीमा से डिंडा सीमा की दूरी 2 किमी है।

Related News