टेरर फंडिंग को लेकर वटाली के ठिकानो पर NIA ने मारा छापा

श्रीनगर। राष्ट्रीय जाॅंच एजेंसी एनआईए ने आतंकी फंडिंग को लेकर अपनी कार्यवाही आगे बढ़ाई। एनआईए ने राज्य के लगभग 12 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। जाॅंच एजेंसी के अधिकारियों के नेतृत्व में श्रीनगर, बारामूला व हंदवाड़ा में 12 स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई। जो छापामार कार्रवाई हुई है वह पीरबाग व आलूचीबाग पर मारे गए हैं और वह बिजनेस क्लास लोगों के यहाॅं मारे गए हैं।

जिन लोगों के यहाॅं छापामार कार्रवाई हुई उनमें जहूर वटाली और उसका वाहन चालक मोहम्मद अकबर शामिल हैं। छापेमारी में इनके पास से महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। यह जानकारी सामने आई है कि वटाली की अधिकांश संपत्ति दुबई,मुंबई,दिल्ली व चंडीगढ़ में मौजूद है।

उन्हें लेकर जानकारी सामने आई है कि उनका कारोबार योरप और यूएई में भी है। उन पर आतंकी फंडिंग करने और मनीलाॅन्ड्रिंग के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि अलगाववादी नेताओं के बीच उनका अच्छा रसूख है। जाॅंच एजेंसी ने तराहमा में शफी के यहाॅं पर छापामार कार्रवाई की है।

वर्जीनिया में स्टूडेंट्स और वाइट नेशनलिस्ट में भिड़ंत, आपातकाल की घोषणा

बिग बॉस के लिए निया शर्मा को बिग रकम की पेशकश

हल्दी और कालीमिर्च का काढ़ा दिला सकता है निमोनिया की बीमारी से छुटकारा

 

Related News