NHM में निकली 2980 पदों पर नौकरियां, ये लोग कर सकते है आवेदन

नेशनल हेल्थ मिशन, यूपी द्वारा लैब टेक्नीशियन, सीनियर लैब टेक्नीशियन, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर तथा सीनियर ट्यूबरकोलोसिस लैबरोटरी सुपरवाइजर के पदों पर वेकेंसी निकली है. 

महत्वपूर्ण तिथि:- आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 4 फरवरी 2022

पदों का विवरण:- लैब टेक्नीशियन- 2347 पद सीनियर लैब टेक्नीशियन- 48 सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर- 293 एसटीएलएस-202

शैक्षणिक योग्यता:- लैब टेक्नीशियन- 12वीं उत्तीर्ण होने के साथ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिग्री/डिप्लोमा या प्रमाण पत्र कोर्स होना चाहिए. साथ ही कम से कम 6 माह का एक्सपीरियंस भी आवश्यक है. सीनियर लैब टेक्नीशियन- मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी/अप्लाइड माइक्रोबायोलॉजी/जनरल माइब्रोबायोलॉजी आदि में में MSC होना चाहिए. इसके अतिरिक्त यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी में पंजीकरण होना चाहिए. कम से कम पांच वर्ष का एक्सपीरियंस आवश्यक है. STS- सैनिटरी इंस्पेक्टर कोर्स में बैचलर डिग्री. साथ ही दो वर्ष का कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स. परमानेंट टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस. STLS-मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट या डिप्लोमा. साथ ही परमानेंट टू व्हीलर ड्राइविंग लाइसेंस. साथ ही दो वर्ष का कंप्यूटर प्रमाण पत्र कोर्स.

आयु सीमा:-  40 साल

यहां क्लिक करके नोटिस देखें

JPSC इन पदों पर दे रहा 60 हजार से अधिक का वेतन

MRB TN ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

तमिलनाडु PSC में इस पद के लिए जल्द करें आवेदन, मिलेगा शानदार वेतन

Related News