आयल कंपनियों पर एनजीटी की गाज

नई दिल्ली- एनजीटी (नेश्नल ग्रीन ट्रिब्यून) ने आयल कंपनियों को कड़ी फटकार गाई हैं एनजीटी ने कहां कि तेल उत्पादों में लापारवाहीं के चलते दिल्ली और एनसीआर में चल रही सभी बीएस –1  व 2 के मानकों के सभी वाहन को बंद करने के लिए कहा हैं। 

क्या कहना हैं एनजीटी-  •    जस्टिस स्वतंत्र कुमार ने दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त को हिदायत दी है कि आदेश की पालना हर हाल में हो।  •    अगर किसी भी आयल कंपनी में बीएस-1 व 2 गाड़ियां काम करती मिलीं तो कंपनी के प्रबंध निदेशक इसके लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे। •    बीएस-3 के तहत आने वाली गाड़ियों को लेकर ट्रिब्यूनल ने आदेश दिया है कि कंपनियों के प्रबंध निदेशक व ठेकेदार आपस में बैठकर करके बताएं कि किस तरह से इन वाहनों को चलन से बाहर किया जा सकता है। •    इस दौरान विभिन्न आयल कंपनियों के प्रतिनिधियों ने ट्रिब्यूनल को बताया कि उनके यहां काम कर रहे ठेकेदारों के पास बीएस-1, 2, व 3 की कितनी गाड़ियां हैं। •    जस्टिस स्वतंत्र कुमार ने साफ कहा कि इन गाड़ियों के दिल्ली व एनसीआर में काम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक जल्द चलेगी भारत की सड़को पर

जानिए क्या हैं हुंडई क्रेटा के नए मॉडल की खास बात

 

Related News