तीस्ता के NGO का रजिस्ट्रेशन रद्द करने को लेकर अहम फैसला

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय के द्वारा हाल ही में तीस्ता सीतलवाड़ के NGO सबरंग का FCRA रजिस्ट्रेशन रद्द करने को लेकर कुछ बातें सामने आई है. बताया जा रहा है कि NGO सबरंग का FCRA रजिस्ट्रेशन रद्द करने को लेकर हरी झंडी दे दी गई है, साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि रजिस्टरशन रद्द होता है तो इससे NGO को प्राप्त होने वाला विदेशी फंड भी समाप्त हो जायेगा. इस मामले में पूर्व गृहसचिव एलसी गोयल ने इस NGO का रजिस्ट्रेशन रद्द किये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शित किया था लेकिन इसके बाद उन्हें गृह मंत्रालय से भी हटा दिया गया था.

NGO पर यह आरोप लगाया गया था कि इसने फोर्ड फाउंडेशन से मिलने वाली राशि को सांप्रदायिकता के खिलाफ काम कर रहे पत्रकारों के लिए लॉबिंग करने में लगाया था. अब नए गृह सचिव राजीव महिर्षी ने NGO के FCRA रजिस्ट्रेशन को रद्द करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही तीस्ता और उनके पति पर यह भी आरोप लगाया गया है कि वे NGO से मिली रकम का इस्तेमाल निजी खर्च के लिए करते है.

Related News