भारत में नेक्सस 6P नवम्बर में होगा उपलब्ध

हुवाई के गूगल नेक्सस 6P के स्मार्टफोन भारत में ज्यादा दिखाई नहीं दिए थे. हुवाई ने बताया है कि कम्पनी जल्द ही भारत में नेक्सस 6P लाने वाली है. नवम्बर में यह भारत में भी देखे जायेंगे. अभी कम्पनी ने यह नहीं बताया है कि इसे कितनी यूनिट के लिए उपलब्ध कराया जायेगा. नेक्सस 6P नेक्सस का नया वर्जन है. इसका डिजाइन भी पुराने वर्जन से अलग रखा गया है. 

यह एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसकी बॉडी को मेटल से बनाया गया है. इसमें फ्रंट फेसिंग स्पीकर भी है. इस फ़ोन को ऑटोमैटिक अनलॉक करने के लिए टैप दिया गया है.

इस फोन की खासियत उसका कैमरा है. यह स्मार्टफोन और आईफोन से भी अच्छा है. अँधेरे में भी आप अच्छे फोटो ले सकते है. इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा 5 मेगापिक्सल है. 

Related News