अगले साल इंटरनेट यूजर्स की संख्या हो सकती है 50 करोड़ के पार

2016 में भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालो की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है इस बात को दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बोला है. अनुसूचित जाति और जनजाति उद्यमियों के एकीकरण के विषय के समय प्रसाद ने इस बात को बोला है. प्रसाद ने ये भी कहा है कि भारत में अभी 40 करोड़ इंटरनेट के ग्राहक है. दो सालो में 50 करोड़ से ज्यादा इंटरनेट के ग्राहक हो सकते है.

अगले साल तक यह 50 करोड़ का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. प्रसाद ने ये भी कहा है कि सरकार आने वाले सालो में ग्राम पंचायत को फाइबर केबल से जोड़ने वाली है. इस कार्यक्रम में डिजिटल गांव अवधारणा की भी बात कही गई है. शिक्षा और हेल्थकेयर सेवाओ के लिए सभी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करे इस बात का ध्यान रखा जायेगा.

इंटरनेट इस्तेमाल करने के मामले में भारत का नाम तीसरे स्थान पर लिया जाता है. दिसम्बर महीने में इसका इस्तेमाल ज्यादा किया गया है. भारत ने अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है. अब भारत का नाम दूसरे स्थान पर पहुँच गया है. इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए सबसे आगे चीन का नाम लिया जाता है.

Related News