अमेरिकी दबाव के बाद NSG मामले में न्यूजीलैंड ने दिया भारत को समर्थन

नई दिल्ली : न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप में भारत की सदस्यता को लेकर न्यूजीलैंड भी समर्थन को तैयार हो गया है। अमेरिका के राजनयिक दबाव में आकर न्यूजीलैंड ने यह निर्णय लिया है। हांला कि न्यूजीलैंड चाहता है कि इस समूह की सदस्यता के लिए एक ही मानदंड हो।

उधर पाकिस्तान को तुर्की का सपोर्ट मिल रहा है। लेकिन तुर्की ने स्पष्ट किया है कि भारत और पाकिस्तान की सदस्यता पर समान रुप से विचार किया जाए। पाकिस्तान में विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने समर्थन के लिए तुर्की का धन्यवाद किया।

इससे पहले वियना में हुए बैठक में तुर्की, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड औऱ दक्षिण अफ्रीका एनएसजी में भारत की सदस्यता पर समर्थन देने से यह कहते हुए इंकार कर दिया था कि भारत ने अब तक परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं किया है।

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने सभई एनएसजी सदस्य देशों को पत्र लिखकर भारत की सदस्यता का विरोध न करने को कहा था। 20 जून को दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में होने वाली मीटिंग में सदस्यता पर विचार किया जाएगा।

Related News