T20 विश्वकप सुपर10 मैच के दौरान स्टेडियम की बिजली गुल

कोलकाता: T20 विश्वकप सुपर 10 के एक मुकाबले में स्टेडियम की बिजली गुल हो गयी, कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच T20 विश्वकप के सुपर 10 मुकाबले के दौरान स्टेडियम की बिजली बंद हो जाने से मैच को करीब 15 मिनट रोक गया. 

बांग्लादेश की पारी के 11 ओवर के लिए गेंद ग्रांट एलियोट के पास थी, इस ओवर के बीच स्टेडियम के हाई कोर्ट एन्ड के टावर की बिजली अचानक गुल हो गयी, कम रोशनी की वजह से खेल को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया था, 15 मिनट बाद खेल फिर से शुरू कर दिया गया था, 

इससे पहले भी 2009 में भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान मैदान की बिजली गुल हो गयी थी, तब भी हाई कोर्ट एन्ड के उसी टावर में खराबी आई थी, तब भी मैच को 30 मिनट तक रोक गया था,

Related News