खुलासा : न्यूजीलैंड के खिलाडिय़ों को विश्व कप फाइनल से पहले दिया था जहर

जोहानसबर्ग : खेल जगत एक ऐसा खुलासा सामने आया जिसने सबको सुनकर आप दंग रह जाएंगे. यह खुलासे के अनुसार न्यूजीलैंड की रग्बी टीम के खिलाडिय़ों को 1995 विश्व कप में द. अफ्रीका के खिलाफ होने वाले फाइनल के पहले जहर दिया गया था.

न्यूजीलैंड की रग्बी टीम जीत की प्रबल दावेदार थी, लेकिन प्वॉइजनिंग के चलते उनके खिलाडिय़ों का स्वास्थ्य बिगड़ गया. और वह फाइनल में द. अफ्रीका ने से हार गया था इस तरह द. अफ्रीका ने विश्व कप जीत लिया था. न्यूजीलैंड इस मैच को 12-15 से हार गया था.

यह खुलासा द. अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के बॉडीगार्ड रोरी स्टेन ने किया.स्टेन पर उस समय न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा का जिम्मा था.

स्टेन के मुताबिक न्यूजीलैंड खिलाडिय़ों की चाय, कॉफी में जहर मिलाया गया था. इससे न्यूजीलैंड टीम के दो तिहाई से ज्यादा खिलाड़ी बीमार और कमजोर हो गए थे.इस घटना के पीछे सट्टेबाजों का हाथ होना भी माना जा रहा है.

Related News