जडेजा-अश्विन की फिरकी के तूफान में उडी न्यूज़ीलैंड

नई दिल्ली : भारत और न्यूज़ीलैंड के बिच चल रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले टेस्ट के तीसरे दिन जब न्यूज़ीलैंड ने 152 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया तो लग रहा था की भारत के हाथ से यह ऐतिहासिक मैच निकल जायेगा लेकिन हुआ इसके उलट. टीम इंडिया के गेंदबाजो ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह अपने घर में किसी मेहमान टीम के सामने आसानी से हथियार डालने वाले नही है.

जडेजा और अश्विन कि फिरकी का जादू ऐसा चला कि देखते ही देखते पूरी मेहमान टीम पॅवेलियन पहुच गई. इन दोनों ने मिलकर न्यूज़ीलैंड के 9 शिकार किए. जडेजा ने पांच जबकि अश्विन ने चार विकेट चटकाए. भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और हरफनमौला खिलाडी रविन्द्र जडेजा ने फिरकी का ऐसा जाल बना कि कीवी बल्लेबाज उसमे फंसकर रह गए.

इन दोनों ने कीवी टीम को 262 रन के स्कोर पर आलआउट कर दिया. वही भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए इस तरह से भारत 215 रन की बढ़त के मजबूत स्थिति में आ गई.

जब टीम इंडिया ने आज के दिन जीता T20 वर्ल्ड कप

पाकिस्तान के सामने वेस्टइंडीज की करारी हार

डंके की चोंट पर गांगुली ने दिया यह चेलेंज

Related News