T20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में श्रीलंका को मिली करारी शिकस्त

मुंबई: टी20 वर्ल्ड कप के वार्मअप मुकाबले में श्रीलंका को न्यूजीलैंड के सामने मुंह की खानी पड़ी. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर शानदार 74 रनों से जीत दर्ज़ की. पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो की बेहतरीन 67 रनों और कोरी एंडरसन की 60 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर विरोधी टीम श्रीलंका को 226 रनों का विशाल लक्ष्य दिया.

श्रीलंका की तरफ से गेजबाजी करते हुए डी सनाका ने 48 रन लूटकर 2 विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरआत में ही लड़खड़ा गई और उसके दोनों ओपनिंग बल्लेबाज सस्ते में अपना विकेट गवाकर पैवेलियन लौट गये. इसके बाद लहिरू थिरमाने (41) और चमारा कापुगेदरा (38) ने 41 गेंदों पर 66 रन जोड़कर पारी को संभाला.

85 रन के स्कोर पर थिरमाने का विकेट गिर गया इसके बाद श्रीलंका टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोये और 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी.

Related News