सिख अधिकारियों को मिली पगड़ी, दाढ़ी की अनुमति

न्यूयाॅर्क :  यहां के पुलिस विभाग में कार्य करने वाले सिख अधिकारी अब अपने धर्म का पालन करते हुये न केवल पगड़ी पहन सकेंगे वहीं दाढ़ी रखने पर भी किसी को आपत्ति नहीं होगी। सिख अधिकारियों को पगड़ी पहनने और दाढ़ी रखने के लिये अनुमति दे दी गई है।

इसके पहले न्यूयाॅर्क में सिख अधिकारियों को पगड़ी पहनने तथा दाढ़ी रखने के लिये अनुमति नहीं थी। पुलिस कमिश्नर जेम्स ओ नील ने मंजूरी की घोषणा करते हुये बताया कि न्यूयाॅर्क पुलिस विभाग में 160 सिख अधिकारी है। नील का कहना है कि हम किसी को धर्म पालन करने के लिये रोकना नहीं चाहते है वहीं हम यह भी चाहते है कि पुलिस फोर्स में सभी के लिये गुडविल नजर आये।

हालांकि सिख पुलिस अधिकारियों के लिये डेढ़ इंच दाढ़ी रखने के लिये ही अनुमति दी गई है, जबकि पगड़ी के लिये भी नीला रंग निर्धारित किया गया है, इसके अलावा पगड़ी के उपर स्पेशल हैट भी पहनना अनिवार्य रहेगा।

भारतीय मूल का सिख अधिकारी होगा मलेसिया की राजधानी का पुलिस आयुक्त

Related News