नववर्ष पर राष्ट्रपति ने दी देशवासियों को बधाई

नई दिल्ली : नए साल के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को साल के आखिरी दिन ही देशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि मैं नए साल की पूर्व संध्या पर देश वासियों और विदेशों में रहने वाले भारतीयों को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। साथ ही उन्होने यह भी कहा कि ईश्वर करे कि नववर्ष हम सभी के लिए एक नई शुरुआत करने का अवसर लेकर आए।

जहां हम अपना और समाज का एक नए सिरे से विकास कर सके। राष्ट्रपति ने कहा कि हमें अपने भीतर प्रेम, करुणा और सहिष्णुता स्थापित करनी चाहिए, जहां ऐसा प्रबुद्ध समाज बनाना चाहिए, जहां शांति और समन्वय हो।

उन्होने देशवासियों से कहा कि हमें मनुष्य और प्रकृति के बीच के परस्पर संबंधों को संरक्षित रखने की दिशा में काम करना चाहिए। अपने नववर्ष के संबोधन में राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि सभी को मिलकर देश को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाएं।

Related News