एक दिन में 26 अरब डॉलर की ऑनलाइन खरीदी का बना कीर्तिमान

नई दिल्ली : एक ओर जहाँ हमारे देश में लोग नोटबन्दी के बाद नकदी पाने के लिए बैंको और एटीएम की कतार में लग रहे हैं, वहीँ चीन में शनिवार को एक शॉपिंग फेस्टिवल में करीब 30 करोड़ लोगों ने 26 अरब डॉलर (करीब पौने 2 लाख करोड़ रुपये) से ज्यादा की ऑनलाइन खरीदारी करके रिकार्ड बना लिया.

गौरतलब है कि वेलेंटाइन डे के विरोध में यह ऐंटी वेलेंटाइन त्यौहार मनाया जाता है. इस एक दिवसीय आयोजन के मौके पर बिक्री के सारे रेकॉर्ड टूट गए हैं. इस कारण यह अचंभित करने जैसा मामला बन गया है.

बता दें कि पश्चिमी देशों में ब्लैक फ्राइडे और साइबर मंडे के मौकों पर हुईं खरीदारियों के रिकॉर्ड इसके सामने बौने प्रतीत हो रहे है. यह किसी भी देश में एक दिन में ऑनलाइन खरीदारी का सबसे बड़ा कीर्तिमान है. चीन के लोगों की ऑनलाइन खरीदी के प्रति यह दीवानगी अन्य देशों के लिए भी प्रेरणादायक है.

मोदी की यात्रा से घबराया चीन

Related News