एड्स : इस पद्धति से HIV संक्रमण पर होगा काबू

एड्स एक ऐसी बीमारी है जिसे लाईलाज माना जाता है. यह बीमारी HIV नामक वायरस से होती है लेकिन अब वैज्ञानिकों ने HIV के इलाज के लिए नई कारगर पद्धति खोजने का दावा किया है. इस नई पद्धति के जरिये वैज्ञानिक HIV संक्रमण को शुरुआत की स्टेज में रोकने में सक्षम होंगे. शरीर में संचारित होने के तुरंत बाद HIV-1 वायरस CD4T नाम की इम्यून कोशिका को प्रभावित करके नष्ट कर देता है. माना जाता है कि यह कोशिका सामान्य तौर पर वायरस के खिलाफ बचाव का काम करती है और अन्य कोशिकाओं की वायरस रोधी गतिविधियों को शुरू करने में सहायक होती है. 

CD4T से उत्पादित होने वाला तत्व Interleukin-21 (IL-21) HIV-1 जैसे वायरसों को खत्म करने में अहम भूमिका निभाता है. यह ऐसी इम्यून कोशिकाओं को सक्रिय कर देता है जो HIV-1 जैसे वायरस को मारने में सक्षम हैं. शोध में वैज्ञानिकों ने IL-21 की इसी गतिविधि को समझने में सफलता हासिल की है.

Related News