भारतीय सेना को मिलेंगे नए अधिकारी

देहरादून : भारतीय सेना को शनिवार को यंग जेंटलमैन कैडेट्स मिलेंगे. इंडियन मिलिट्री एकेडमी की स्प्रिंग टर्म पासिंग आउट परेड (POP) में शनिवार को कुल 87 कैडेट्स अंतिम पग पार करेंगे. परेड में मित्र देशों के 7 कैडेट्स भी अंतिम पग पार कर अपने देश की सेवा करेंगे. इस आयोजन में भारतीय नौसेना के प्रमुख एडमिरल रविंद्र कुमार धोवन बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर परेड की सलामी लेंगे. इंडियन मिलिट्री अकादमी के रेगूलर कोर्स और 9वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के कुल 87 कैडेट पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे.

पासिंग आउट बैच के कैडेट देश की थलसेना में शामिल होंगे ऐतिहासिक चेटवुड ड्रिल स्क्वायर पर होने वाली गरिमामय परेड तथा ओथ सेरेमनी के बाद सभी जेंटलमैन कैडेट बतौर लेटिनेंट सेना की विभिन्न यूनिट्स व रेजिमेंट्स में शामिल होंगे. देश के सभी स्टेट्स की बात करें तो उत्तरप्रदेश पहले, हरियाणा दूसरे तथा उत्तराखंड स्टेट देश सेवा में समर्पित अधिकारी देने के मामले में तीसरे स्थान पर है.

Related News