पाक की हिरासत में था लादेन American Journalist का दावा.....

इस्लामाबाद : विश्व के सबसे वांछित आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल ओसामा बिन लादेन के बारे मे एक और सच का खुलासा हुआ है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि अमेरिका के एक शीर्ष पत्रकार ने नए सबूतों का हवाला देते हुए दावा किया कि ओसामा बिन लादेन वर्षों से पाकिस्तान की हिरासत में था और वह इस्लामाबाद द्वारा वाशिंगटन के साथ किए गए एक समझौते के बाद मारा गया।

पत्रकार ने पाकिस्तान की इस बात का खंडन किया कि वह अलकायदा नेता को मार गिराने वाले अभियान से अनजान था। अमेरिकी खोजी पत्रकार सीमोर हेर्ष ने अपने इस दावे को दोहराया कि पाकिस्तान अमेरिकी नौसेना के सील कमांडो के वर्ष 2011 के अभियान से वाकिफ था।

जिसमें ओसामा ऐबटाबाद शहर में पाकिस्तान के सैन्य प्रशिक्षण स्कूल के नजदीक स्थित अपने परिसर में मारा गया था। ओसामा अलकायदा का संस्थापक था। इसी आतंकी समूह ने अमेरिका में 9/11 हमलों की जिम्मेदारी ली थी।

Related News