खर्राटों को दूर करेगा यह डिवाइस

ताइवान के विशेषज्ञों ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है जो खर्राटों की समस्या का समाधान करता है. विशेषज्ञों का दावा है कि इस डिवाइस की मदद से 50 प्रतिशत तक खर्राटों से राहत मिलती है सिर्फ 7 दिनों में. 

इस डिवाइज के जरिए ताइवान में 120 मरीजों पर प्रयोग किया जा रहा है. इस डिवाइस को टंग मसल ट्रेनर कहते हैं जिसके एक छोर पर हवा का बल्ब लगा हुआ है जिससे सांस लेने में आसानी होती है और खर्राटे नहीं आते. 

वैसे भी खर्राटों से मुक्त होने के लिए कुछ आसान उपाय भी ट्रॉय कर सकते है. जैसे अपने सोने की पोजीशन को सही करें. एक करवट लेकर लेटने से रात में खर्राटे नहीं आते. इसके अलावा शराब से दूरी बना लें. सोने से 4 से 5 घंटे पहले शराब पीने से रात में खर्राटे आते हैं. उन लोगों को भी खर्राटे आते हैं जो सामान्य तौर सोते समय खर्राटे नहीं लेते.

Related News