जन्म के 6 मिनट बाद ही बच्ची को मिला आधार नंबर

उस्मानाबाद। आधार कार्ड को लेकर काम में काफी तेजी बरती जा रही है। आपको जानकर आश्चर्य हो सकता है कि, नवजात बच्चों के जन्म लेने के करीब 6 मिनट बाद ही उन्हें पहचान पत्र उपलब्ध करवाया जा रहा है। महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में एक नवजात के जन्म लेने के लगभग 6 मिनट बाद ही उसे आधार नंबर दे दिया गया।

नवजात की पहचान भावना संतोष जाधव के तौर पर हुई है। चिकित्सकों ने माॅं और नवजात के बेहतर स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया है कि चिकित्सालय में अब तक लगभग 1300 बच्चों को आधार कार्ड से जोड़ा गया है। बच्ची के अभिभावक उसे आधार नंबर मिलने से बेहद प्रसन्न नज़र आए।

जिलाधिकारी राधाकृष्ण गामे ने कहा कि, उक्त बच्ची रविवार दोपहर करीब 12.03 मिनट पर पैदा हुई। बच्चे के जन्म लेने के बाद परिवार में प्रसन्नता का माहौल था। परिवार के कुछ सदस्य बच्ची के जन्म की तिथि और समय का अंकन कर रहे थे। इसी दौरान बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड मिल गया। कलेक्टर राधाकृष्ण गामे ने कहा कि हम बच्चों को आधार के लिए पंजीकृत करने का कार्य आगे बढ़ाऐंगे। इन बच्चों के अभिभावकों को भी आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा।

आधार कार्ड को सिम से फरवरी तक जोड़ें, वर्ना हो जाएगी बंद

सरकार ने सामाजिक योजनाओं के लिए आधार की अंतिम तिथि बढ़ाई

जैम से ही हो रहा है भारत का आर्थिक विकास

Related News