अब सर्जनों की दक्षता बताएगा ‘डीवीलॉगर रिकॉर्डर’

हवाईजहाजों में इस्तेमाल होने वाले ब्लैक बॉक्स की तरह का एक रिकॉर्डर अमेरिकी वैज्ञानिकों ने विकसित किया है, जिसका इस्तेमाल रोबोटिक सर्जिकल प्रणाली की मदद से प्रोस्टेट कैंसर सर्जरी में सर्जन की दक्षता मापने के लिए किया जा सकता है. अमेरिका की सदर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के एंड्रयू हुंग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि “सर्जन की दक्षता के मूल्यांकन के लिए स्थायी, वस्तुपरक पद्धति अपनाना मरीज की सुरक्षा सुनिश्चित करने का तरीका है. डीवीलॉगर नामक यह रिकॉर्डर वीडियो और गतिविधि डेटा दोनों को रिकॉर्ड करता है.” हुंग ने बताया , ‘‘डीवीलॉगर सर्जन की गतिविधि को रिकॉर्ड करता है. वह रिकॉर्ड करता है कि उपकरण कहां है और सर्जन उपकरणों को कहां ले जा रहा है. दक्षता मापने की रिकॉर्डर की क्षमता की जांच के लिए चार मूलभूत प्रोस्टेट सर्जरी चरणों का विश्लेषण किया गया. इसके लिए नए एवं विशेषज्ञ सर्जनों के 100 ऑपरेशनों के डेटा एकत्र किए गए.”

ऑपरेशन के चरणों को पूरा करने में लिए गए समय, उपकरण की दूरी, कैमरे की गतिविधि और कैमरा गतिविधि की आवृत्ति का पता लगाकर नए और विशेषज्ञ सर्जनों का पता लगाया जा सकता है. ‘इन्ट्युटिव सर्जिकल’ ने इस रिकॉर्डर को विकसित किया है. इस उपकरण को कंपनी के ‘दा विंची सर्जिकल सिस्टम’ से जोड़ा जा सकता है,जो कि एक रोबोटिक सर्जिकल मंच है.  

पाकिस्तान के मंदिर से राम-हनुमान की मूर्तियाँ गायब

अपने अपहरण की शाजिश रच विरोधियों को फंसाने की चाल

माँ पड़ोस में, पिता सोता रहा, उधर बच्चे की मौत

 

Related News