कार वाले फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है Ducati की ये नई बाइक

स्पोर्ट्स बाइक मेकर Ducati ने भारत में अपनी नई बाइक XDiavel के दो वेरिएंट लॉन्च किये है. ये दो वेरिएंट है XDiavel और XDiavel S. इसकी बाइक की शुरुआती कीमत 15.87 लाख रूपए रखी गई है. वही टॉप मॉडल 18.47 लाख रुपये में मिलेगा.

इसमें 156php पावर देने वाला डीवीटी यानी डेस्मोड्रॉमिक वैरिएबल टाइमिंग वाला 1,262cc का इंजन है. 6-स्पीड ट्रांसमिशन है जो स्लिपर क्लच के साथ आते है. इन दोनों वेरियेंटों में एक जैसा इंजन लगा हुआ है. लेकिन दोनों ही वेरिएंट में फीचर अलग अलग दिए गए है. करो में इस्तेमाल किया जाने वाला ब्लूटूथ इनफोटेनमेंट सिस्टम XDiavel S में दिया गया है.

साथ ही सिंगल साइडेड स्विंग आर्म के साथ ऐडजस्टेबल सस्पेंशन भी इस बाइक में मौजूद है. इसमें ब्रेकिंग दमदार परफॉर्मेंस के लिए ब्रेम्बो मोनोब्लॉक रैडिकल कैलिपर्स दिए गए हैं. इस तरह के फीचर वाली यह पहली क्रूजर बाइक है.

इसके अतिरिक्त इसमें फुल एलईडी लाइटिंग राइडिंग मोड्स, कीलेस इग्निशन, बैकलिट हैंडलबार, एलॉय व्हील में मशिन फिनिश ,दिए गए है. साथ साथ इसमें सुरक्षा के लिए कॉर्नरिंग एबीएस, ईबीडी, ट्रैक्शन कंट्रोल और डुकाटी पावर लॉन्च भी उपलब्ध कराया गया है.

आकर्षक फीचर्स से लेस है नई टाटा हेक्सा नए कलर वेरिएंट के साथ आई TVS स्टार सिटी और स्पोर्ट्स

Related News