नेस्ले को मैगी के चल रहे विवाद से 320 करोड़ का नुकसान

नेस्ले कंपनी ने आज बताया कि वह बाजार और कई सारी फैक्टरियों से मैगी नूडल्स तथा संबंधित उत्पादों को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है, जिनकी कीमत करीबन 320 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही साथ उत्पादों को बाजार से वापस लेकर नष्ट करने का खर्च अलग से होगा. नेस्ले कंपनी ने जैसे की पहले घोषणा की थी वो बाजार से मैगी के भंडार वापस लेने तथा उसे नष्ट करने की प्रक्रिया में हैं, बाजार में इस समय तकरीबन 210 करोड़ रुपए के विक्रय मूल्य का स्टॉक है. इसके अलावा, वापस लेने की घोषणा के समय फैक्टरियों तथा विपणन केंद्रों में मैगी नूडल्स तथा इससे संबंधित उत्पादों का अनुमानित मूल्य तकरीबन 110 करोड़ रुपए है. कंपनी के कहे अनुसार यह अनुमानित आंकड़े हैं और सटीक मूल्य की गणना प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही हो पाएगी.

साथ ही कंपनी ने कहा की उनके प्रोडक्ट्स के पूरे भंडार को नष्ट करने तथा बाजार से वापस मंगाने वाले खर्च को जोड़कर उसका नुकसान और अधिक होगा. उल्लेखनीय है कि मैगी नूडल्स के बिना मंजूरी के बाजार में उतारे गए एक वेरिएंट में सीसे की मात्रा तय सीमा से ज्यादा पाई गई थी, जिसके चलते भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने इसके उत्पादन, आयात, वितरण तथा बिक्री पर देशभर में प्रतिबंध लगा दिया था. साथ ही कंपनी को इन उत्पादों को बाजार से वापस लेने तथा उनको नष्ट करने का आदेश भी दिया था. इन्ही के साथ कंपनी को रोजाना इस प्रक्रिया की प्रगति रिपोर्ट उसे सौपने के निर्देश भी दिए.

Related News