भूकंप में अब तक 8460 लोगों की मौत

काठमांडू : बीते समय नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के चलते मौतों का आंकड़ा लगभग 8460 पहुंच गया । दूसरी ओर राष्ट्रीय आपातकाली अभियान केंद्र द्वारा कहा गया है कि 12 मई को आए शक्तिशाली झटकों के चलते भूकंप की आपदा में 117 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार नेपाल में रह-रहकर आए भूकंप में झटके आने के कारण मरने वालों की तादाद लगभग 8460 हो गई वहीं राष्ट्रीय आपातकाली अभियान केंद्र द्वारा मरने वाली संख्या में इजाफा होने की बात भी कही गई।

इस अभियान केंद्र का कहना है कि 25 अप्रैल के भूकंप में लगभग 4571 लोग घायल हो गए। यही नहीं 12 मई के झटकों के बाद 1700 व्यक्ति घायल हो गए। इस दौरान राहत कार्य में निकाले गए शवों को विभिन्न औपचारिकताओं के बाद चिकित्सालयों ने मृतक के परिजन को 8399 शव परिजन के सुपुर्द कर दिए हैं। उल्लेखनीय है कि नेपाल समेत भार और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इस दौरान कई लोग मलबे में दब गए तो कुछ ऐसे हैं जो नेपाल के राहत शिविरों में लाभ ले रहे हैं।

Related News