नेपाल की कैबिनेट में शामिल हुए तीन उप प्रधानमंत्री और सात नए मंत्री

काठमांडू: नेपाल की सरकार ने अपने कैबिनेट में कई मंत्रियों समेत तीन नए उप-प्रधानमंत्री को शामिल किया है। नेपाल में अभी नई सरकार के गठन को तीन हफ्ते ही हुए है। नए प्रधानमंत्री के पी ओली के अलावा कुल 6 उप प्रधानमंत्री हो गए है। यह निर्णय गठबंधन राजनीति की मांग को देखते हुए लिया गया है।

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल के भीम रावल के अलावा राष्ट्रीय जनमोर्चा से चित्रा बहादुर केसी और माओवादी नेता सीपी मैनाली है। विष्णु पॉडेल को वित्त मंत्री, शेर धन राय को संचार मंत्री, आनंद पोखरेल को पर्यटन मंत्री तो वहीं शांता मानावी को श्रम मंत्री बनाया गया है। ये सभी सीपीएन-यूएमएल के सदस्य हैं।  

नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति विद्दा देवी भंडारी ने राष्ट्रपति कार्यालय शीतल निवास में विशेष समारोह आयोजित कर मंत्रियों को शपथ दिलाई। इसके साथ ही मंत्रिमंडल की संख्या 26 हो गई है जो नेपाल की राजनीति में पहली बार हुआ है।

Related News