इस बिकिनी को नेहा धूपिया ने शामिल किया पर्सनल कलेक्शन में

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार नेहा धूपिया जिन्होंने बॉलीवुड की बहुत सी फिल्मो में अपना शानदार अभिनय को दोहरा कर अनगिनत ऊंचाइयों को छुआ है. तथा खबर है कि नेहा धूपिया को बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक माना जाता है.

अभिनेत्री नेहा धूपिया कई बार बहुत सी फिल्मो में अपनी स्टाइल तय करती है. तथा ऐसे ही एक मामले में ज्ञात हुआ है कि अभिनेत्री नेहा धूपिया जो कि अपनी आगामी फिल्म 'संता बंता प्रा.लि.' में काम कर रही है व इस फिल्म कि शूटिंग में वह अभी फिजी में है.

पता चला है कि इस फिल्म के एक सीन के दौरान नेहा धूपिया को बिकिनी में नजर आना था. इसके लिए नेहा ने स्वंय ही फिजी के मार्केट में जाकर बिकिनी की तलाश की व एक शानदार बिकिनी को खरीदकर उसी बिकिनी में फिल्म के उस शॉट को शूट किया. इसके बाद नेहा ने अपनी इस खरीदी गई बिकिनी को अपने पर्सनल कलेक्शन में शामिल भी कर लिया.

Related News