CBSE ने की घोषणा - अब NEET 2017 एग्जाम छात्रों का होगा पहला अटेंप्‍ट

हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन यानी CBSE के द्वारा अब यह स्पष्ट कर दिया गया है कि NEET 2017 में जो एग्‍जाम लिया जाएगा और उसे एग्‍जाम में बैठने वाले छात्रों का पहला अटेंप्‍ट माना जाएगा.साथ ही साथ बोर्ड ने NEET से सम्बन्धित अन्य बातों पर भी चर्चा की, 

बताया जा रहा है कि  केन्द्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने इसकी पुष्टि भी कर दी है. गौरतलब हे कि 31 जनवरी को सीबीएसई के द्वारा जो विज्ञापन जारी किया गया था उसमें कहा गया था कि 2013 में  जिन छात्रों ने एग्‍जाम दिया होगा, उसे पहला अटेंप्‍ट माना जाएगा. यह खबर आते ही वे बहुत से छात्र जो परीक्षा दे चुके थे उनके अंदर निराशा सी उत्पन्न हो गई थी.

पर एक नई अपडेट के अनुसार बताया जा रहा है कि अब NEET की परीक्षा केवल तीन बार ही दे सकेंगे छात्र, साथ ही साथ उनका पहला एटेम्पट 2017 को ही माना जाएगा.

CBSE :9वीं से कक्षा11वीं तक खत्‍म की गई ओपन टेक्‍स्‍ट बेस्‍ड परीक्षा

UPSC ने जारी किए IFS मेन का रिजल्ट

 

Related News