नीरज का लक्ष्य टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतना

रियो ओलंपिक में जगह बनाए में नाकाम रहने के बाद भालाफेंक में विश्व रिकार्ड बनाने वाले नीरज चोपड़ा का हौसला नहीं टूटा है वे चाहते है की 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में पदक जीते नीरज ने पोलेंड में शनिवार को विश्व रिकार्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता है.

नीरज चौपड़ा ने 86.48 की कोशिश के साथ जूनियर विश्व रिकार्ड और सीनियर विश्व रिकार्ड भी तोडा था, लेकिन वे रियो ओलंपिक में बनाने से चूक गए थे, खेल मंत्री विजय गोयल ने उन्हें रिकार्ड तोड़ने पर बधाई भी दी थी साथ ही उन्होंने कहा था की वे टोक्यो में पदक जरूर जीतेंगे.

नीरज के कोच गैरी कालवर्ट ने कहा की वे नीरज की सफलता पर खुश है की उन्हों तकनीक का प्रयोग किया, जिससे वे रिकार्ड बना सके उनका अगला लक्ष्य 90-95 का है जो की अपना लक्ष्य जल्द ही हासिल कर पाएंगे.

Related News