भूकंप के बाद NDRF को सावधान किया : राजनाथ

नई दिल्ली : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) को सतर्क कर दिया है। राजनाथ ने कहा कि उत्तर भारत में झटके महसूस किए गए, लेकिन देश में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। उन्होंने नेपाल के हालात पर चिंता जाहिर की और कहा कि मैं नेपाल की जनता के प्रति संवेदना जाहिर करता हूं, जो कि जबरदस्त भूकंप से प्रभावित हुए हैं, हम इस कठिन वक्त में नेपाल की जनता के साथ खड़े हैं। 
आपको बता दे कि आज नेपाल, भारत, पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश में आए भूकंप में सैकड़ों लोगों के मरने की खबर मिल रही है। साथ ही बहुत से लोग घायल भी हुए हैं। बहुत सी इमारतें जमींदोज हो गई हैं। सबसे ज्‍यादा नुकसान नेपाल में हुआ है। यहां 150 से भी ज्‍यादा मौतें हुई हैं। बाकी मौतें भारत में हुई हैं। नेपाल में नौमंजिला धाराहरा टावर, दरबार स्क्वेयर और जानकी मंदिर तबाह हो गए हैं। काठमांडू स्थित भारतीय एंबेसी का हेल्पलाइन नंबर है +9779851107021, +9779851135141

Related News