बिहार चुनाव: सर्वे में सामने आया NDA कर सकता है दो तिहाई सीटों पर कब्जा

नई दिल्ली: जी न्यूज चैनल के सर्वे से खुलासा हुआ है की बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाला एनडीए का गठबंधन बिहार में तकरीबन दो तिहाई सीटों पर कब्जा करता दिखाई दे रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले 18 सितंबर को हुए जी न्यूज चैनल के सर्वे में एनडीए को 140 सीटों पर व महागठबंधन को 70 सीटों पर दिखाया गया था. दूसरे सर्वे जो की 29 और 30 सितंबर को सभी 243 सीटों पर किया गया था उसमे कहा गया है की एनडीए पूर्ण रूप से 147 सीटों पर कब्जा करेगा.

वही महागठबंधन को सर्वे में सिर्फ 64 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. तथा इसी प्रकार जो बची हुई सीटें है उस पर कांटे की टक्कर होने की आशंका है. प्रथम चरण चुनावों में  एनडीए को 53.8 फीसदी व जदयू, राजद, कांग्रेस महागठबंधन को  40.2 फीसदी और अन्य को छह फीसदी वोट की बात कही गई है. इस सर्वे में यह भी कहा गया है की नक्सल प्रभावित क्षेत्र आरा व सीतामढी में एनडीए व महागठबंधन को अत्यधिक फायदा होगा.  

 

Related News