सड़कों पर उतरे NDA सांसद

नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से विपक्ष द्वारा संसद न चलने देने और किसी भी मुद्दे पर बहस न हो पाने के विरोध में आज NDA सरकार के सभी सांसद रोड़ पर उतर आए हैं. सभी सांसद द्वारा विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च निकाला जा रहा है. ये सभी सांसद हाथों में विपक्ष के विरोध में तख्तियां थामे हुए हैं. इसको 'लोकतंत्र बचाओ' मार्च का नाम दिया गया है. गौरतलब है अब तक सदन में मानसून में किसी भी मुद्दे पर चर्चा नहीं हो सकी है. विपक्ष ललितगेट मामले में विदेश मंत्री के इस्तीफे पे अड़े हुए है.

आज भी पास नही हो सका GST बिल

केंद्र सरकार द्वारा GST बिल पास कराने की हर कोशिश को विपक्ष ने नाकाम कर दिया. विपक्ष लगातार सदन में हंगामा करने में जुटा हुआ है. गौरतलब है कि बुधवार को भी राज्यसभा में GST बिल पर कोई चर्चा नहीं हो सकी थी और कांग्रेस सांसदों के हंगामे के बाद राज्यसभा स्थगित करनी पड़ी थी.

करोड़ों का हुआ नुकसान

बार-बार सदन की कार्रवाई स्थगित होने और हंगामें के कारण देश को अब तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है और कई अहम बिल भी इसके कारण अटके हुए हैं.

Related News