एनडी तिवारी की अर्जी को नहीं मिली मंजूरी

चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने एनडी तिवारी जिन्होंने उत्तर प्रदेश में तीन बार और उत्तराखंड में एक बार मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली थी कि एक अर्जी को सिरे से नकार दिया है. पूर्व सीएम बेरी स्थित खेल स्टेडियम का नाम अपने ससुर प्रो. शेर सिंह के नाम पर रखवाने की इच्छा जाहिर की थी और इसके लिए उन्होंने हरियाणा सरकार को एक पत्र लिखकर अर्जी भी लिखी थी. पूर्व सीएम की गुजारिश प्रदेश के खेल मंत्री अनिल विज ने तिवारी ने यह कहते हुए खारिज कर दी कि सरकार पहले ही सभी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्सों का नाम शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के नाम पर रखने का निर्णय कर चुकी है.

इसके चलते अब किसी भी खेल स्टेडियम को अन्य व्यक्ति का नाम नहीं दिया जा सकता है. शहीदों के नाम पर खेल स्टेडियमों का नाम रखने की घोषणा गत विधानसभा सत्र के अवसर पर उठे जबरदस्त विवाद के समय की गयी थी. अनिल विज के साथ ही बीजेपी के अन्य मंत्रियों ने इस बात पर नाराज़गी जाहिर की थी कि खेल स्टेडियमों का नाम केवल नेहरू अथवा गांधी परिवारों के नामों पर हैं जबकि देश की आजादी में योगदान देने वालों अन्य शहीदो पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

Related News