राष्ट्रीय महिला आयोग करना चाहती है शायरा बानो का समर्थन

नई दिल्ली। देहरादून की रहने वाली शायरा बानो के समर्थन के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग सामने आई है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष ललिता कुमार मंगलम ने कहा कि आयोग बानो द्वारा दायर किए गए मुकदमे का समर्थन करेगा। इसमें तीन बार तलाक के चलन को खत्म करने की अर्जी दी गई है।

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट बानो द्वारा दायर किए गए मामले की सुनवाई के लिए राजी हुआ है। इस मामले में मुस्लिम पर्सनल कानून में मौखिक तौर पर और एकतरफा तरीके से तलाक की प्रथा खत्म करने की मांग की गई है। कुमार मंगलम का कहना है कि एनसीडब्ल्यू पहले से ही इस मुकदमे का हिस्सा है। इस माह आयोग अपना जावब उच्चतम न्यायलय में पेश करेगा।

मंगलम का कहना है कि वो इस मांग का 200 फीसदी समर्थन करती है और जो भी बन पड़ेगा वो जरुर करेंगी। भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन ने एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष को पत्र लिखकर बताया है कि उनके अभियान के सपोर्ट में 50,000 लोगों ने हस्ताक्षर किए है।

Related News