NCERT में एडिटोरियल असिस्टेंट पद के लिए 23 और 25 जनवरी को होगें इंटरव्यू

जैसा की आपने NCERT में एडिटोरियल असिस्टेंट पद पर भर्ती से सम्बन्धित जानकारी पिछली खबरों से प्राप्त की ही होगी. पर अब हम यहां आपको एनसीआरटी यानि नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी के लिए होने वाली इंटरव्यू प्रक्रिया से अवगत कराते है, जिसके लिए 23 और 25 जनवरी को वॉक इन इंटरव्यू होगा.

कुल पद की संख्या - 9 पद का नाम एडिटोरियल असिसटेंट- 3 एडिटर- 3 असिसटेंट ए‍डिटर- 3  उम्र-सीमा  एडिटोरियल असिसटेंट- 30 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए.   एडिटर- मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से मास्‍टर डिग्री होनी चाहिए. असिस्टेंट एडिटर- मान्‍यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए. एडिटर- 55 हजार प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी.   असिसटेंट एडिटर- 3 वैकेंसी असिस्टेंट एडिटर- 35 साल से अधिक आयु नहीं होनी चाहिए. असिस्टेंट एडिटर- 25 हजार प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी.   एडिटोरियल असिसटेंट- 3 एडिटोरियल असिस्टेंट- 29 हजार प्रतिमाह की तनख्‍वाह मिलेगी.  

ऐसे करें एप्‍लाई  इंटरव्यू के लिए जाते हुए अपना रिज्यूम, ऑरिजनल डॉक्यूमेंट और उनकी फोटोकॉपी साथ में लेकर ही इंटरव्‍यू के लिए जाएं. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ ले जाना ना भूलें.   महत्वपूर्ण तिथि- 23 से 25 जनवरी के बीच इंटरव्यू होंगे.   स्थान- पब्लिकेशन डिवीजन, NCERT, नई दिल्‍ली.

जॉब इंटरव्यू में सफलता के लिए कुछ खास बातें

जूनियर रेसिडेंट पदों पर भर्ती के लिए 17 जनवरी को होगी इंटरव्यू प्रक्रिया

 

Related News