छत्तीसगढ़ के सुकमा में फिर नक्सलियों का आतंक

सुकमा : छत्तीसगढ़ को नक्सलियों का गढ़ कहा जाता है. अब सूबे के सुकमा से बड़ी खबर आ रही है जहा सोमवार की सुबह कोंडासांवली गांव में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें एक जवान के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है जवान को मामूली चोट आई है. हालांकि इसकी अब तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा व दंतेवाड़ा की सीमा पर कोंडासावली गांव में घटना हुई है. यहां जगरगुंडा से आरनपुर सड़क निर्माण का जायजा लेने रवाना हुई सीआरपीएफ की 231 बटालियन की टीम को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर अपना निशाना बनाया.

गौरतलब है कि पुलिस और प्रशासन की और से जारी भरसक प्रयासों के बावजूद भी  छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से छुटकारा नहीं मिल रहा है. सरकार ने सूबे के नौजवानो की आर्मी तैयार कर नकसलियों पर लगाम कसने की कोशिश भी की थी मगर फ़िलहाल प्रदेश को नासूर बन चूकी इस बीमारी से छुटकारा मिलता नहीं दिख रहा है.

आये दिन पुलिस के जवान और आम अवाम की जान का खतरा बना रहता है और सुरक्षा के तमाम इंतज़ामों के बावजूद  छत्तीसगढ़ में नक्सली वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.  

पत्नी पर जानलेवा हमला कर ट्रेन के आगे कूदा युवक

परिवार से विवाद होने पर युवक ने की खुदकुशी

छोटी सी बात पर देवर ने भाभी को जमकर पीटा

 

Related News